कुमाऊँ मंडल के अल्मोड़ा में दवा कंपनी आल्पस कम्पनी स्थापित करने वाले व्यवसायी खजान चंद्र जोशी का निधन हो गया। । यानि 22 सितंबर को गुड़गांव के अस्पताल में डाइलेसिस के वह बेहोश हो गए और उन्हें बचाया नही जा सका। शुक्रवार 22 सितंबर की शाम 6 बजे उनका निधन हो गया।उनकी अंतिम यात्रा गुड़गांव मेंआज दिन के 12 बजे से प्रारंभ होगी।

Advertisement

खजान चंद्र जोशी ने 1975 में आल्पसं दवा कंपनी स्थापित करने का ने दर्जनों लोगों को रोजगार दिया। वर्ष 2005 में गुजरात की पार्थ पेरेंटल प्राइवेट लिमिटेड और आल्पस फार्मास्युटिकल कंपनी ने साथ बड़ी फैक्ट्री स्थापित की और इसके माध्यम से सैकड़ो लोगों को रोजगार मिला। द

Advertisement
Ad Ad Ad