हल्द्वानी। टीपीनगर क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक खाली प्लाट में करंट फैलने से गाय की मौत हो गई। जबकि एक बैल भी करंट की चपेट में आ गया। जिसे व्यापारियों ने किसी तरह बचा लिया।इधर, करंट फैलने की घटना से ट्रांसपोर्ट व्यापारियों में रोष फैल गया। उन्होंने टीपीनगर की उपखंड अधिकारी (एसडीओ) शुभा जोशी का घेराव करते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, खुली लाइनों, झूलते तार और खुले ट्रांसफार्मर की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

टीपीनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी व महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल ने कहा कि क्षेत्र में ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं है। बिजली की लाइनें खुली हैं। ट्रकों की आवाजाही से कई पोल टूट तथा टेड़े हो गये हैं। लाइनें झुकी हुई हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में जलभराव होने पर हर समय करंट फैलने का खतरा रहता है।उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस पर एसडीओ ने जल्द प्रस्ताव बनाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। घेराव करने वालों में चंद्रशेखर पांडेय, खीमानंद शर्मा, ललित मोहन बिष्ट, जसपाल कोहली, मनजीत सिंह सेठी, रिंकू आनंद, महेंद्र सिंह सेठी, केनेडी सचदेवा आदि थे।

घटना के बाद बत्ती गुल,

मौके पर अधिकारीटीपीनगर में करंट लगने से बेजुबान की मौत के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई। सूचना पर एसडीओ शुभा जोशी व जेई धीरज पंत ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और लाइन की जांच कराई। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में खुले व झूलते बिजली के तारों का जाल है। इससे व्यापारियों को हर समय दुर्घटना का भय रहता है। कई वर्ष पहले यहां करंट लगने से एक जनहानि भी हो चुकी है। लेकिन विभाग ने अभी तक इस ओर ठोस कदम नहीं उठाया है।

Advertisement