। (१० फरवरी से १८ फरवरी तक प्रगति मैदान दिल्ली में लग रहा है, विश्व पुस्तक मेला)।

अल्मोड़ा की कुमाऊं विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग में चालीस साल से अधिक की सेवाएं दे चुकी प्रोफेसर दिवा भट्ट की पुस्तक “कोतली कथा”को विश्व पुस्तक मेला में स्थान दिया जा रहा है। प्रोफेसर दिवा भट्ट कुमाऊं, साहित्य क्षेत्र व हिंदी की सशक्त हस्ताक्षर हैं, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित है। दिवा भट्ट की इस उपलब्धि पर अनेक साहित्यिक संगठन ने हर्ष व्यक्त किया है साथ ही जन मानस से अपील की है, पुस्तक मेला में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने हेतु अपने स्तर से प्रचार करें

Advertisement