।(१९०५ के समय से स्थापित है डाकधर अल्मोडा़ देखिये विडियो )

आज विश्व डाक दिवस मनाया जा रहा है। यूँ तो आज डिजिटल इंडिया के युग में डाक व डाकघर की उपयोगिता कम हो गयी है, एक दौर था, प्यार तुझे भेजा है खत में, खत लिख दे साँवरिया के नाम, डाकिया डाक लाया, चिठ्ठी आयी है, अनेक गीत दिल की धड़कन दे, डाकिये, का अक्सर हर किसी को इंतजार रहता था।

आधुनिक युग में डाकघर से आत्मीयता बहुत कम दिखायी देती है। लेकिन आज स्प्रिंगडिल स्कूल के बच्चों ने विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक पाल प्रधान डाकघर अल्मोडा़ को स्वरचित पोस्टर दे शुभकामना दी। डाक पाल ने बच्चों का तहेदिल शुक्रिया अदा किया तथा इस मौके पर विडियो के माध्यम से डाकघर की जानकारी दे जनपद वासियों को विश्व डाक दिवस की बधाई दी है।

Advertisement