उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्वन शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार 25 सितम्बर, 2023 को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि गैराड़ गोल्ज्यू मंदिर में एक नाबालिग लड़के का विवाह किया जाना प्रस्तावित है। सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग व पुलिस की सयुंक्त टीम मंदिर परिसर में विवाह कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व पहुँची। मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अल्मोड़ा, चौकी प्रभारी एन डी टी व नायब तहसीलदार अल्मोड़ा भी पहुंचे। सयुंक्त टीम द्वारा दोनों परिवारों को समझाया गया तथा परिवारजनों को बाल विवाह संबंधित कानूनों के बारे में बताए जाने पर उनके द्वारा प्रस्तावित विवाह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। साथ ही परिवारजनों को चेतावनी दी गयी कि विधिक आयु पूर्ण करने से पूर्व विवाह करने पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। परिवारजनों व उपस्थित ग्रामवासियों को शपथ दिलवाई गयी कि वह बाल विवाह को किसी भी स्थिति में प्रोत्साहित नहीं करेंगे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी द्वारा बाल विकास विभाग को क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम करवाने तथा मंदिर परिसर में बाल विवाह सम्बन्धित कानूनों की जानकारी प्रदर्शित करने वाली सूचना को चस्पा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर प्रबंधन को विवाह हेतु दोनों पक्षों के आयु प्रमाण प्राप्त करने पश्चात ही मंदिर परिसर विवाह हेतु उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आम जनमानस को बाल विवाह को प्रोत्साहन न किए जाने की अपील की तथा बाल विवाह सम्बन्धित जानकारी प्राप्त होने पर सूचना पुलिस, बाल विकास विभाग या प्रशासन को देने का अनुरोध किया है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement