उत्तराखण्ड राज्यविधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवंजनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष मह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा़ कौशल किशोर शुक्ला जी के मागदर्शन में समस्त जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 01.09.2023 से 15.09.2023 तक चलाये जा रहे रोड सुरक्षा व जागरुकता अभियान के अनुक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा सुश्री शचि शर्मा द्वारा दिनांक 12.09.2023 को राजकीय इण्टर कॉलेज हवालबाग, अल्मोडा में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा सुश्री शचि शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं को सडक सुरक्षा के नियम, ओवर स्पीडिंग लेन अनुशासन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं को घरेलू हिंसा, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों, साईबर क्राइम, मानव तस्करी व अनैतिक तस्करी के दुष्प्रभाव, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह बाल मजदूरी, नागरिकों के संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य, नशे के दुष्प्रभाव, स्वच्छता का महत्व नालसाल पोर्टल, विभिन्न नालसा की योजनाएं व्यावसायिक न्यायालय, अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। आर०टी०ओ० श्री गुरदेव सिंह, ए०आर०टी०ओ० श्री अखिलेश चौहान व यातायात निरीक्षक श्री अयूब अली द्वारा भी यातायात नियमों, सडक सुरक्षा मोटर वाहन अधिनियम के विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया ए०आर०टी०ओ० द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर विवज प्रतियोगिता आयोजित की गयी शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों विषय में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

Advertisement

बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें पुरष्कृत भी किया गया।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जैविक अजैविक कूड़े के सम्बन्ध में बताया गया और अनुरोध किया गया कि वह सभी नदी-नालों व अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ रखने का अपने स्तर से प्रयास करें।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्र-छात्राओं व उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं से वार्ता की गयी उनसे समस्याओं के बारे पूछा गया व प्राधिकरण से प्राप्त हो सकने वाली सहायताओं के बारे में भी बताया गया।

शिविर में राजकीय इण्टर कॉलेज, हवालबाग के प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाएं, पराविधिक कार्यकर्ता नीता नेगी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement