जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा़ की सचिव सीनियर जज शचि शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी करलमगड़ा तहसील की समस्त सम्मानित जनता से अनुरोध किया है कि दिनांक 27/10/2023 (शुक्रवार) को उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा स्थान- अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, लमगड़ा में प्रातः 10:00 बजे से एक बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें उक्त क्षेत्र की जनता की जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जायेगा।

उक्त शिविर में जनपद अल्मोड़ा के समस्त विभाग जैसे जिला प्रशासन, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, पशु चिकित्सा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, उरेडा, पर्यटन विभाग, सैन्य कल्याण विभाग, मत्स्व विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग, जल संस्थान आदि विभागों के विभागीय स्टॉल लगाया जाना प्रस्तावित है तथा उक्त विभागों के विभाग अध्यक्ष द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दिया जाना तथा ऐसे विभाग से सम्बन्धित आमजनमानस की जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है।उक्त शिविर में चिकित्सीय परीक्षण के साथ-साथ आखों की जांच निःशुल्क की जायेगी।

अतः क्षेत्रीय जनता से निवेदन है कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठायें।

Advertisement