(ग्राम प्रधान के ज्ञापन को प्रचारित किया, जिला प्रशासन के निर्देश पर, एस डी एम, नायब तहसीलदार ने कार्यवाही कर लावारिस गौ वंश को सड़क से पकड़ भिजवाया)
Advertisement

आपके स्नेह और सहयोग से हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रचारित खबरों का संबंधित विभाग, प्रशासन संज्ञान ले समस्याओं का निराकरण कर रहा है। इसकी बानगी हम पेश कर रहे हैं, खैरना क्षेत्र में लावारिस गौ वंश के घूमते चल अनेक लोगों को घायल होना पड़ा ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने समस्या के निधान हेतु प्रशासन को ज्ञापन दिया,जिसे हमने प्राथमिकता दे प्रसारित किया।
जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एस डी एम,नायब तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये जिस पर त्वरित कार्यवाही कर गौवंश को पकड़ भिजवाया गया।सहयोगी, व जिला प्रशासन का आभार, भविष्य में भी हमें सहयोग मिलेगा।आशीष पांडे, संजय कुमार अग्रवाल, सम्पादकीय विभाग।

Advertisement


