चमोली। चमोली जिले के बद्रीनाथ औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। वही हल्की बारिश होने काश्तकारों व से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले।लम्बे इंतजार के बाद ही सही आखिरकार हल्की बारिश के फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड का एहसास ज्यादा होने लगा है। ऐसे में बर्फबारी होने विंटर डेस्टिनेशन औली में कल शाम 6बजे बाद हल्की बर्फबारी शुरू होने की पर्यटन व्यवसाययों के चेहरे खिल उठे . साथ ही जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की ऊंची पहाड़ियों स्लीपिंग ब्यूटी, चिनाप वैली, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी,एरा टॉप, पांगरचूली कुंवारी पास क्षेत्र गोरसों बुग्याल में भी हिमपात जारी है।

Advertisement

वहीं निचले इलाकों में भी देर शाम से हल्की बारिश की फुहारें पड़ने लगी जिससे जोशीमठ नगर का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। ठंड और ठिठुरन के साथ क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है। क्षेत्र के किसानों और पर्यटन कारोबारियों की भी इसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उम्मीद टिकी हुई है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement