गरमपानी(नैनीताल)। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की दोपहर 12 बजे झूला पुल के पास पहाड़ी कटान के बाद मलवे को हटाने में लग रहे जाम में अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारात की कार में सवार दूल्हे को भी डेढ़ घंटा जाम में फंसना पड़ा।

डेढ़ बजे जाम खुलने पर बारात की कार हल्द्वानी रवाना होने पर बारातियों को राहत मिल पाई। तीन जिलों को जोड़ने वाले एनएच में इन दिनों वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते पहाड़ी कटान के बाद सड़क कों साफ करने में लग रहे लंबे जाम से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मार्ग से रोजाना सैकड़ो वाहनों की आवाजाही होने से सुबह के समय जाम लगने से कार्यालय आने जाने वालों के अलावा कालेज जाने वाले विद्यार्थी को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement