पूजा-अर्चना अर्चना से शुरू होकर 10बजे कोटद्वार पहुची, प्रातः से लगातार वारिस के बावजूद गुरिल्ले काफी संख्या में कोटद्वार पहुंचे थे , हिन्दू पंचायती मंदिर धर्मशाला में हुई सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गुरिल्लों की पूरी युवावस्था विभिन्न प्रशिक्षणों में लगवा दी उन्हें हमेशा युद्ध के लिए तैयार रखा युद्ध नहीं हुआ इसलिए भले ही उनका युद्ध में उपयोग न हुआ हो शांति काल की सरकार की दी गयी सभी जिम्मेदारियों को गुरिल्लों ने निभाया इसी कारण गुरिल्ले नियमित सैनिकों की भांति सुविधा पाने के हकदार हैं ,किन्तु केन्द्र सरकार कभी गुरिल्लों का सत्यापन,कभी एस एस बी से समायोजन प्रस्ताव ,मांग कर गुरिल्लों को भ्रमित कर रही है ।

राज्य सरकार ने कुछ शासनादेश भी गुरिल्लों के लिए जारी कर दिये तथा हाल ही में गुरिल्लों का एल आई यू सेभी सत्यापन करा दिया लेकिन किया कुछ नहीं।इसलिए गुरिल्ले सरकार कीभ्रमित करने वाली कार्यवाही ,कुछ अपने ही साथियों के वट्सप फेसबुक में दिये जा रहे संगठन को कमजोर करने वाले बयानों से सावधान रहें। राजस्थान के अध्यक्ष रामेश्वर सुथार ने संगठन की मजबूती पर बल देने के साथ साथ देहरादून दिल्ली पदयात्रा का सुझाव दिया।

जिलाध्यक्ष मानसिंह ने पौड़ी जनपद के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए,9जुलाई को यमकेश्वर द्वारीखाल विकास खंडों में रथयात्रा की नुक्कड़ सभाओं,10जुलाई पौड़ी में तथा 11जुलाई को श्रीनगर में रथयात्रा के कार्यक्रमों की विवरण दिया,दुगड्ढा ब्लाक अध्यक्ष कुंदन सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया,सभा का संचालन उपेन्द्र ने किया। सभा के बाद जुलूस के रूप एस डी एम कार्यालय जाकर गुरिल्लों नेअपनी मांगों के ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजे।

Advertisement