जनपद के अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने एवं उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान जनपद में 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।

गरिमा श्रीवास्तव(नोडल अधिकारी आईआरपीएस)ने विकास भवन सभागार में यात्रा अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

नोडल अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव(सचिव आईआरपीएस) ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें संचालित योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों को भी इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा चिन्हित स्थानों में संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों की मेरी कहानी, मेरी जुबानी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाए तथा अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें तथा आयोजित कार्यक्रमों का पूर्ण विवरण तैयार करते हुए पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए। जनपद में जनपद के सभी ब्लाॅकों के खंड विकास अधिकारी,पंचायत अधिकारी अपने ब्लाॅकों के नोडल होंगे।

संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे जिसमें उद्योग, खाद्य, चिकित्सा, ग्राम्य विकास, कृषि, पंचायतीराज, पेयजल समेत अन्य विभागों से जुड़ी तमाम योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।

बैठक मे डीडीओ रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, खंड विकास अधिकारी मुनाकोट, बिण संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि(ग्राम प्रधान) आदि मौजूद थे।

Advertisement