गरमपानी– गरमपानी खैरना बाजार में प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की गरमपानी इकाई के अध्यक्ष अंकित साह के नेतृत्व में खैरना बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता मौजूद रहे। जिसमे गरमपानी खैरना के व्यापारियों द्वारा जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान व्यापार मण्डल गरमपानी खैरना इकाई की नई कार्यकारणी बनाने तथा पुरानी तथा पुरानी कार्यकारणी को भग करने को ले कर चर्चा की गई। इस दौरान व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा व्यपारियो की समस्यायों को सुना गया। जिसमें मुख्य रूप से बाजार में चल रही पौलीथीन के उपयोग को ले कर चर्चा हुवी।
जिसमे व्यपारियों ने पोलीथिन को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने को ले कर आवाज उठाने की मांग की गई। वही अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के भवन को तोड़े जाने तथा परेशान किये जाने को ले कर उचित कदम उठाने की जोरदार चर्चा की गई।
वही इस दौरान बैठक में नई कार्यकारिणी को बनाने हेतु एक चुनाव समिति का गठन किया गया, जिसमे चुनाव समिति के अध्यक्ष के रूप में त्रिभुवन पाठक को नियुक्त किया गया तथा नीरज जलाल, जगदीश जोशी, संजय साह, रक्षित साह, मनोहर सिंह, प्रहलाद सिंह को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया।
जिसमे 10 अगस्त को सभी चुनावो को सम्पूर्ण करवाने की सहमित बनाई गई। इस दौरान अध्यक्ष अंकित साह, भष्कार तिवारी, मदन मोहन कैड़ा, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, प्रवीण पटवाल, पंकज जोशी, कौशलेश भट्ट, भगवान पाण्डेय, धीरज पनौरा, संजय पाण्डेय, दिनेश पलड़िया, आशु पनौरा, भरत जलाल, बालम सिंह, अनिल बुढलाकोटी हिमांशु पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।