पिथौरागढ़ पहुंचे लोगों की गुणात्मक वृद्धि को लेकर जाग उठा पहाड ने जांच की मांग उठाई है। शनिवार को जाग उठा पहाड के संयोजक गोपू महर ने डीएम को ज्ञापन दिया।

Advertisement

गोपू ने बताया कि नगर के सिनेमा लाइन,लुन्ठ्यूडा,पियाना सहित अन्य वार्डों में बाहरी प्रदेशों से पहुंचे लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। बाहरी प्रदेशों से आए लोगों के प्रमाण पत्र भी बन गए हैं इसकी जांच की जानी आवश्यक है। सत्यापन का काम भी कामचलाऊ तरीके से किया जा रहा है।

अधिकांश लोगों की जन्मतिथि आधार कार्ड में 1 जुलाई दर्ज है और दो-दो आधार कार्ड के साथ लोग यहां निवास कर रहे हैं। नया बाजार, पुरानी बाजार, गांधी चौक व अन्य स्थानों में बाहर से पहुंचे लोग अवैध फड लगाकर कब्जा करने का काम कर रहे हैं। संगठन ने बाहरी प्रवासियों का सत्यापन,वोटर लिस्ट की जांच सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement