( अलमोडा़ जनपद के स्यूनराकोट में गठित समिति ने कपिलेश भोज साहित्यकार को सुमित्रानंदन पंत सम्मान से, नवीन बिष्ट रंगकर्मी, एपणकला को प्रोत्साहित करने पर मीरा जोशी, लोककलाकार गायिका लता पांडेय गीता पांडेय दीवान कनवाल सम्मानित हुवे। जाने माने कवियों ने काव्य पाठ कर आयोजन में चार चांद लगाये)
प्रकृति सुकुमार कविवर सुमित्रानंदन पंत जी के पैतृक गांव में स्यूनराकोट (अल्मोड़ा) उत्तराखंड में 125वीं जयंती के शुभ अवसर पर अनेक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।”सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति”के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत रा. ई. का. कमलेश्वर के बच्चों द्वारा वंदना व स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति से हुयी।
इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के जाने-माने साहित्यकार डॉ कपिलेश भोज जी को उनके साहित्यिक क्षेत्र में किये योगदान के लिए पांच हजार एक सौ रुपया, नगद धनराशि प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। अल्मोड़ा केवरिष्ठ रंगकर्मी पत्रकार कवि व लोक गायक नवीन बिष्ट जी, लोककला एपण को संरक्षित करने में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देने वाली मीरा जोशी जी, प्रख्यात लोक गायक व गीतकार दीवान कनवाल जी व प्रसिद्ध लोक गायिका लता पांडेय जी व रामनगर से पधारी कवयित्री गीता पांडेय जी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोचन पंत ने अपने सम्बोधन में कहा ऐसे आयोजनों से स्मृति ताजा हो जाती है तथा युवा वर्ग को संस्कृति व इतिहास जानने के अवसर मिलते हैं। अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष लाल सिंह स्यूनरी ने सुमित्रानंदन पंत जी के विषय में, तथा पारिवारिक परिवेश में प्रकाश डालते हुए सभी को साधुवाद दिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य उमेश पांडे, वैज्ञानिक डॉ हेमंत पांडेय, रानी पंत, पत्रकार आंदोलनकारी और उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, शिक्षिका पूनम पंत, सुमित्रानंदन पंत जी के चचेरे भाई (नैनीताल), सौरभ स्यूनरी, ग्राम प्रधान गीता स्यूनरी, पम्मी पंत भूषण पंत सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति के अध्यक्ष लाल सिंह स्यूनरी नीरज पंत (हल्द्वानी वाले), ललितप्रसाद पंत बिपिन चंद्र पंत जी, डॉ निर्मल जोशी वरिष्ठ रंगकर्मी ध्रुव टम्टा कवि /छात्र विपुल जोशी ,कुमाउनी मासिक पत्रिका पहरू के सह संपादक शशि शेखर जोशी कवि महेंद्र ठकुराठी बिपिन चंद्र जोशी कोमल , ,कवयित्रीभावना जोशी कवि कंचन तिवारी कवयित्री कमला बिष्ट आशु कवि मोहन लाल टम्टा ,सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति के सचिव आनंद डंगवाल निखिल मुकेश, संजय, युवा व्यवसायी सुनील बिष्ट, वर्तिका रौतेला,, नंदन स्यूनरी, जतिन भट्ट (हल्द्वानी),समेत अनेक बच्चे, युवा व बुजुर्ग ग्राम वासी शामिल रहे । इस मौके पर उत्तराखंड की साहित्यकारों की जानी-मानी संस्था छंजर सभा से जुड़े कवियों ने काव्य पाठ कर आयोजन में चार चांद लगा दिये।कार्यक्रम के कुशल संचालन, प्रबंधन हेतु साहित्यकार कवि , कुमाऊंनी मासिक पत्रिका “पहरू” के सम्पादक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नीरज पंत ने खूब तालियों की गूंज व वाह वाही लूटी।इस मौके पर सुमित्रानंदन पंत की पुत्री सुमिता पंत की पुत्री नमिता सिंह ने सुमित्रानंदन पंत जी सुमिता पंतके साथ के कुछ दुर्लभ फाइल फोटो व विडियो भेजा जिसे कार्यक्रम में दिखाया व सुनाया गया।


