हल्द्वानी : शहर में सड़क और चौराहे चौड़ीकरण की जद में आए 40 बड़े वृक्षों को रीलोकेट करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई की मॉनिटरिंग में आज कार्यदाई संस्था ने 20 वृक्षों को ट्रांसलोकेट करने का कार्य प्रारंभ किया। प्रथम चरण में कटघरिया कालाढूंगी रोड से वृक्षों को रीलोकेट किया जा रहा है इसके पश्चात रात्रि भर यह अभियान मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहे सहित अन्य इलाकों में चलेगा।

Advertisement

हल्द्वानी शहर में जिला प्रशासन द्वारा 13 चौराहे और सड़क चौड़ीकरण कार्य किए जाने के दौरान पीपल, पाकड़, बरगद सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रजाति के 40 विशालकाय वृक्षों को काटने के बजाय पर्यावरण संरक्षण एवं जन भावनाओं के मध्यनजर ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया गया।

जिसके क्रम में प्रशासन ने विगत महीने से इन वृक्षों के प्रूनिंग, सीलेंट लगाने और एन्टी फंगल ट्रीटमेंट की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके पश्चात पेड़ों की जड़ों की खुदाई कर पोषक युक्त मिट्टी भरकर नई जड़ों के आने के लिए तैयार किया गया। अब जब यह वृक्ष ट्रांसलोकेट के लिए तैयार हो गए तो आज से जिला प्रशासन ने इन्हें शिफ्ट करने के कार्य को शुरू किया है। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि आज रात भर इस अभियान में 20 वृक्षों को नई जगह रीलोकेट किया जाएगा। जिन इलाकों से वृक्षों को उठाने का काम किया जा रहा है उन इलाकों में विद्युत आपूर्ति कार्य के दौरान बाधित रहेगी। पहले चरण में 20 पेड़ों को ट्रांसलोकेट किया जाएगा इसके पश्चात अन्य वृक्षों को इसी तरह तैयार कर रीलोकेट करने की प्रक्रिया गतिमान है । गौरतलब है कि पिछली बरसात में काठगोदाम में पाकड़ का एक वृक्ष भारी बारिश में गिर गया था जिसे भी रीलोकेट कराया गया और वह सफल रूप से वृक्ष का रूप ले रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement