नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट के तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले मेजबान टीम ने बड़े बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के अंतिम एकादश से जेम्स एंडरसन को बाहर कर दिया है। टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मुकाबलों में एंडरसन ने केवल तीन विकेट हासिल किए थे। माना जा रहा है कि खराब फॉर्म की वजह से उन्हें बाहर किया गया है। इसके अलावा जोश टंग और ओली पोप भी बाहर हो गए। इंग्लैंड ने मोइन अली , मार्क वुड और क्रिस वोक्स को टीम में जगह दी गई है। तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से लीड्स में खेला जाएगा।

Advertisement

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए पिछले 15 वर्षों में तुरुप का इक्का रहे हैं। उनके खराब फॉर्म के पीछे उनकी बढ़ती उम्र को कारण कहा जा रहा था लेकिन उन्होंने इस पर भी विराम लगा दिया । उन्होंने कहा कि एशेज एक बड़ी सीरीज़ है। हर कोई चाहता है कि आप अच्छा करो लेकिन उम्र को प्रदर्शन का कारण बना देना गलत है।

41 वर्षीय एंडरसन ने कहा था कि इसका उनकी ढलती उम्र से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने तीसरे टेस्ट से पहले कहा कि वो भविष्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं। टीम उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वो उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जेम्स एंडरशन 181 मुकाबलों में 688 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

एंडरसन के बाहर होने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। ट्विटर पर भी फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि एंडरसन का करियर अब खत्म हो गया है। ये एशेज सीरीज़ आखिरी सीरीज़ हो सकती है। इतनी अहम सीरीज़ के बीच में अनुभवी गेंदबाज को बाहर करने का फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं रहता है।

बता दें कि 2001 के बाद से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में एशेज सीरीज़ नहीं जीत पाया है। फिलहाल पेट कमेंस की टीम पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे है देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया जीत के सूखे को खत्म करती है या फिर इंग्लैंड वापसी करती है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement