( कानूनी जानकारी, मामलों के समझौते, आदि के साथ साथ हैड़ाखान चिकित्सालय चिनियानौला के विशेषज्ञ द्वारा नेत्रों का इलाज, अन्य ईलाज के साथ साथ रक्तदान शिविर भी लगेगा।)-
सिविल जज(सी0डी0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के निर्देशन में दिनॉंक 17 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10 बजे सर्वोदय इण्टर कालेज जैंती, अल्मोड़ा में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जनपद अल्मोड़ा अन्तर्गत समस्त विभागों के जनपदीय अधिकारी सम्पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे तथा विभागीय परियोजना आदि की जानकारी व प्रचार-प्रसार स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में श्री बाबा हैडाखान चैरेटेबल एण्ड रिसर्च हास्पिटल चिनियानौला, रानीखेत द्वारा जरूरतमंदों की ऑखों की जॉच की जायेगी व जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प एवं चिकित्सीय जॉच भी की जायेगी।