अल्मोड़ा, 08 मई 2024- सोमेश्वर क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी नुकसान सामने आया है।
मूसलाधार वारिश से अल्मोड़ा-कौसानी हाइवे मलवा आने से हुई बंद हो गई है,

कई लोगों के घरों और दुकानों में पानी और मलबा घुस गया।लोगों में दहशत व्याप्त है, प्रशासन को सूचना दे दी गई है। अधूरिया क्षेत्र में कुछ वाहन भी मलवे की चपेट में आ गए हैं, कुछ के बहने की सूचना है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालम भाकुनी ने बताया कि चनौदा और आस- पास मुख्य हाईवे मलबे के चलते बंद हो गया है।सड़क में खड़े वाहन भी मलबे से अट गए हैं। उन्होंने बताया कि छतार पहाड़ी से आने वाले सभी गधेरे उफान पर आ गए थे।

उन्होंने बताया कि प्रशासन को सूचना दे दी है।इधर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह कैड़ा ने बताया कि लोध क्षेत्र में भी तीन घंटे जबरदस्त और मूसलाधार बारिश हुई है, लाईट भी गुल हो गई है। कुछ जगह मलवा आने की सूचना भी आई है।इधर मूसलाधार बारिश के बाद कोसी नदी उफान पर आ गई है।

Advertisement