हल्द्वानी। अस्पताल में होने वाली अराजकता और स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर सुरक्षा दिलाने के मकसद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पास सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज को दो पास जारी किये जा रहे हैं। इन पासों के जरिए तीमारदार बार-बारी से अपने मरीज की देखभाल के लिए अस्पताल में रूक कर देखभाल कर सकेंगे। इसे अलावा मरीज से मिलने का समय भी सायं के समय निर्धारित किया गया है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद अस्पताल के डॉक्टरों, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पास सिस्टम की व्यवस्था शुरू की है। भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज को दो पास दिए जा रहे हैं ताकि बारी-बारी से तीमारदार अपने मरीज की देखभाल कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-12 में एक बार यहां पास सिस्टम लागू किया गया था लेकिन बाद में किसी वजह से इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। अब फिर से पास सिस्टम शुरू किया गया है।