(बच्चों ने दिखाया उत्साह, बढ़ चढ़ की भागीदारी )

Advertisement

डाक विभाग द्वारा अल्मोड़ा जिले में प्रथम बार आयोजित दि-दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “अल्मोड़ापैक्स-2023” का सफल समापन, दिनांक 05.11.2023 को अल्मोड़ा के एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर बुलाए गए फिलेटलिस्ट श्री श्रीजेश बाबू एन.टी द्वारा फिटली के महत्व के बारे में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। समारोह में विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग २०० छात्र-छात्राओं द्वारा स्टाम्प डिजाइन एवं चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता आदि में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों को जूनियर एवं सीनियर वर्ग में निबन्ध एवं स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। निबन्ध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में क्रमश: प्रथम पुरस्कार गांधी इंटर कॉलेज, पनुवानीला की छात्रा नेहा आर्या, द्वितीय पुरस्कार सूरज पाण्डेय एवं तृतीय पुरस्कार नूपुर बौरा एवं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कार्तिकेय बगडवाल, द्वितीय स्थान- अनुष्का जोशी व तृतीय स्थान अपरा पाठक ने प्राप्त किया। स्टाम्प एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कामाक्षी शाह, द्वितीय स्थान- संगीता जोशी व तृतीय स्थान मन्नत गड़िया एवं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान जिया चम्याल, द्वितीय स्थान ईशा व तृतीय स्थान नमनदीप पंत ने प्राप्त किया। समारोह में फिलेटलिस्ट श्री श्रीजेश बाबू, श्री संजय कुमार, श्री महेश थापा जी को भी आयोजन में दिए गए उनके अमूल्य योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश कुमार बिनवाल अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन कु० नेहा कुमारी, सहायक अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा द्वारा ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में श्री एचएस नेगी, सहायक पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमण्डल, श्री एम. एस. मटेला, सेवानिवृत्त एपीएमजी, श्री एस.के. फन्डवाल, सेवानिवृत्त एपीएमजी, श्री सुभाष मीणा, भारतीय डाक सेवा के अधिकारी एवं डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement