(पंजाब केसरी समूह की अनूठी पहल, शासन से अल्मोडा़ रक्तकोष में ब्लड सैपरेटर मशीन लगाने की माँग)

पूर्वनियमित, नियमित रक्तदाताओं सहित, रैडक्रास सोसाइटी, ब्लड डोनर सोसाइटी, जिला रक्त कोष स्टाफ सहित, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी को पंजाब केसरी समूह के संस्थापक लाला जगत नारायण के निर्वाण दिवस पर सम्मानित किया गया।

नगर पालिका परिषद अल्मोडा़ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब केसरी समूह के प्रतिनिधि निर्मल उप्रेती के संयोजन में आयोजित इस समारोह में पूर्व मे नियमित रहे रक्तदाताओं, नियमित रक्तदाताओं व समाज में रक्तदाताओं को प्रेरित करने वाली संस्थाओं को जिसमें जिला रैडक्रास सोसाइटी, ब्लड डोनर सोसाइटी प्रमुख रही के कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व मैडल दे सम्मानित किया गया। साथ ही पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, रक्तकोष अधिकारी डा०आर एस०साही व रक्तकोष के स्टाफ को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में जिला रैडक्रास सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्षकिशन गुरुरानी, अध्यक्ष मनोज सनवाल, गिरीश मल्होत्रा, डा०जे सी दुर्गपाल, आशीष वर्मा, विनीत बिष्ट बल्ड डोनर क्लब के बी एस मनकोटी, परितोष जोशी, एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल सहित दर्जनों लोग रहे। इस मौके पर रक्त कोष अधिकारी डा०शाही ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त कर रक्तदान के महत्वपूर्ण कार्यपरक प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने जिला रक्त कोष में शासन से ब्लड सैपरेटर मशीन लगाने की माँग की ताकि एक यूनिट रक्त से चार जान बचायी जा सके। कार्यक्रम का संचालन विनीत बिष्ट ने किया।

Advertisement