इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल इस लिस्ट में एक पत्नी ने कुछ सब्जियों और ग्रोसरी आइटम को कितनी-कितनी मात्रा और संख्या में लाना है, इस बारे में विस्तार से लिखा हुआ है.

Advertisement

इस लिस्ट को देखकर faide बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने स्कूली सिलेबस का विस्तार से नोट बनाया हो. पत्नी ने कौन सा सामान कितनी मात्रा में लाना है और किस रंग और डिजाइन का लाना है, ये सारी बातें लिस्ट में मेंशन की हुई हैं, ताकि उसके पति को खरीदारी करने में बिल्कुल दिक्कत न हो और वो सही चीजें ही बाजार से उठाकर लाए.

Advertisement
Ad Ad Ad