( देर रात आतिशबाजी के साथ होगा पुतला दहन कार्यक्रम)
Advertisement
विश्व प्रसिद्ध अलमोडा़ का दशहरा महोत्सव आज रात मनाया जायेगा, राम लीला मंचन व रावण परिवार के पुतले के लिए अल्मोड़ा विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। आज के पुतले देखने व दशहरा महोत्सव का लुत्फ उठाने हजारों की संख्या में लोग आते हैं जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं आज देर रात आतिशबाजी के साथ रावण परिवार के पुतला दहन होना है कुछ पुतले के फोटो का लुत्फ उठाइए
Advertisement


