​विकासखंड बेतालघाट के राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) लोहाली में न्याय पंचायत संसाधन केंद्र खैरना के अंतर्गत आने वाले कुल 10 विद्यालयों (7 प्राथमिक, 1 जूनियर और 2 इंटर कॉलेज) की विद्यालय प्रबंधन समितियों (SMC) के सदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 06/12/2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी विद्यालयों से आए 46 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विद्यालयी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अपनी भूमिका को समझा।

Advertisement

​प्रशिक्षण के दौरान, डायट प्रवक्ता श्री ललित तिवारी जी ने अभिभावकों को SMC की महत्ता, उनके अधिकार और विद्यालय के संचालन में उनकी सक्रिय भागीदारी के बारे में विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने सदस्यों को विद्यालय के विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

द्वितीय चरण का शुभारंभ

​प्रशिक्षण का दूसरा चरण आज दिनांक 08/12/2025 से राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में शुरू हो गया है। इस चरण में नोडल अधिकारी श्री प्रताप सिंह मनराल, मास्टर ट्रेनर श्री चंदन राम एवं श्री गिरीश टम्टा, तथा संकुल समन्वयक सुश्री निर्मला भैंसोड़ा द्वारा सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु

​कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा SMC सदस्यों को विद्यालय के सुचारु संचालन और बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर गहनता से प्रशिक्षण दिया गया:

  • समग्र शिक्षा एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009
  • बाल अधिकार एवं संरक्षण और सामाजिक समपरीक्षा (Social Audit)
  • ​विद्यालय में नामांकन, बाल गणना एवं स्कूल मैपिंग
  • पीएम पोषण योजना (मिड-डे मील) में SMC की भूमिका
  • विद्यालय वित्तीय प्रबंधन एवं विकास योजना का निर्माण
  • स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन
  • भौतिक संसाधनों की उपलब्धता एवं निर्माण कार्य की निगरानी
  • समावेशी शिक्षा और साइबर क्राइम जागरूकता
  • अन्य विभागों से तालमेल एवं समुदाय में SMC की महत्वपूर्ण भूमिका
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad