हल्द्वानी शहर से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया। हल्द्वानी में वार्ड नंबर 60 गौजाजाली उत्तर में कई लोगों का तीन महीने का पानी का बिल 20 से 30 हजार रुपये आया है। इसको लेकर वार्ड के 500 उपभोक्ताओं में पेयजल निगम के खिलाफ नाराजगी जताई है।

Advertisement

वार्ड नंबर 60 के निवर्तमान पार्षद मनोज मठपाल ने बताया कि उनके वार्ड में इस साल जनवरी से पेयजल निगम पानी की सप्लाई कर रहा है। लोगों की मांग पर पहले डमी बिल दिए गए। मई तक उपभोक्ताओं के पास बिल नहीं पहुंचे और जून में विभाग ने अप्रत्याशित राशि के बिल भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय में उपभोक्ता पेयजल सचिव को बिल प्रेषित करेंगे। वहीं गौजाजाली निवासी प्रेम बल्लभ भगत ने बताया कि वह चाय की दुकान है और विभाग ने उन्हें जनवरी से मार्च का तीन महीने का 30 हजार रुपये का बिल थमा दिया है। जिसे देख उनके होश उड़ गए।

सुनील जोशी ने बताया कि उन्हें 17 हजार रुपये का बिल दिया गया है। वार्ड में कई लोगों का तीन महीने का बिल 20 से 30 हजार आया है। लोगों का कहना है कि पूर्व में जल संस्थान की ओर से मात्र 900 से 1000 रुपये तक बिल आता था। लेकिन पेयजल निगम का बिल जल संस्थान के बिल से 30 गुना तक अधिक है। वहीं पानी के बिल से परेशान लोगों ने विभाग पर गलत रीडिंग वाले मीटर लगाने का आरोप लगाया है। वहीं पेयजल निगम के एई वाईएस रावत का कहना है कि लोगों ने पानी अधिक खर्च किया है, उसी आधार पर उनके ऐसे बिल आए हैं। उनका कहना है कि लोगों को पूर्व में सचेत किया गया था। लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं ने पानी की खपत बढ़ाई। इसी कारण लोगों के अधिक राशि के बिल आ रहे हैं ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement