रामनगरः उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में हरिद्वार जिले में एक ही परीक्षा केंद्र में तीन परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।

Advertisement

जिससे बोर्ड परीक्षा में नकलचियों ने खाता खोल दिया है।उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में हाईस्कूल में विज्ञान विषय की परीक्षा थी।

परीक्षा के दौरान महबूबिया इंटर कालेज हजारा ग्रांट हरिद्वार के परीक्षा केंद्र में तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। जिसमें एक छात्रा व दो छात्र शामिल हैं।

उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि तीनों छात्रों की कापी उत्तराखंड बोर्ड मंगवाई गई है। क्योंकि नकल में पकड़े गए छात्रों की कापी मूल्यांकन केंद्र में नहीं जाती है। तीनों परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा कार्मिकों को नकल रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी नकल के साथ पकड़े जा रहे हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement