उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर अब पर्वतीय क्षेत्रों में दिखने लगा है। पीपलकोटी के समीप मंगरी गाड़ नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से तीन वाहन मलबे में फंस गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीपलकोटी क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हो रही तेज बारिश के चलते मंगरी गाड़ नाले में जलप्रवाह तेज हो गया। इसके कारण नाले के पास खड़े तीन वाहन मलबे और बहाव की चपेट में आ गए।

नगर पंचायत पीपलकोटी की निगरानी में स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। वाहनों को निकालने का कार्य तेजी से जारी है। दो वाहन नगर पंचायत पीपलकोटी के बताए जा रहे हैं, जबकि एक अन्य स्थानीय व्यक्ति का है।

Advertisement
Ad Ad Ad