( 21 सितंबर को हल्द्वानी में महारैली का एलान, हजारों की संख्या में भागीदारी का दावा, आचार्य ओशो विनोद तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष राष्ट्रनीति संगठन)
राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और उत्तराखंड एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में अल्मोड़ा में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें उत्तराखंड को पांचवें अनुसूची का दर्जा देने के लिए और उत्तराखंड को पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 21 सितंबर को हल्द्वानी में होने वाली महा रैली को लेकर के अल्मोड़ा में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिस बैठक के अध्यक्षता एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी ने की एस्पायरेंट कोचिंग सेंटर के संचालक अजय जोशी इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता रहे, वर्तमान समय में राष्ट्रीय नीति संगठन और उत्तराखंड एकता मंच संयुक्त रूप से उत्तराखंड में उत्तराखंड को पांचवें अनुसूची का दर्जा देने के लिए जनसभाएं और बैठकों का आवेदन कर रहे हैं और 21 तारीख को एक विशाल रैली हल्द्वानी में आयोजित किया जाना है जिसमें 10000 संख्या में लोग के उपस्थित होने की उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में अल्मोड़ा का भी प्रतिनिधित्व इस बैठक में सुनिश्चित करने का संकल्प इस बैठक में लिया गया इस बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि उत्तराखंड को पांचवा अनुसूची का दर्जा दिया जाना चाहिए।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वाले लोगों में नीमा आर्या, ललित मोहन मेहरा, अनीता मेहरा लक्ष्मी पूर्णिमा मनीषा बिष्ट जितेंद्र लोहानी खुशी बिष्ट लकी बोरा पिंकी आर्य नेहा पूजा मेहता अंजू चौहान किरण अधिकारी प्रेरणा दीपा प्रदीप सिंह आशुतोष जगदीश श्रेयांश नितिन सागर ललित अनीश राहुल संजय दीक्षा सुनील दीपा प्रियंका तनुजा सुनीता कामिनी अंजलि कल्पना मानसी इत्यादि मौजूद रहे।


