हल्द्वानी। रामपुर रोड पर लालकुआं-रुद्रपुर सिडकुल हाॅल्ट रेल लाइन मध्य फाटक को मरम्मत कार्य की वजह से बुधवार पूरी रात बंद रखा जाएगा। ऐसे में हल्द्वानी से रुद्रपुर की तरफ इस मार्ग का उपयोग करने वालों की दिक्कत बढ़ सकती है। प्रभारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने एसडीएम को पत्र भेजकर पुलिस विभाग से आवश्यक कार्रवाई को कहा है।
एसपी ट्रैफिक ने सीओ हल्द्वानी को इस दिशा में डायवर्जन प्लान जारी करने को कहा है। एसडीएम को भेजे गए पत्र में प्रभारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने कहा कि रामपुर रोड पर लालकुआं-रुद्रपुर सिडकुल हाॅल्ट के मध्य समपार संख्या एक-बी, यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।
किलोमीटर 8/6-7 समपार संख्या एक-बी पर ट्रैक के रोड सरफेश रबराइजेशन का कार्य होना है। इस कारण इस फाटक को 29 जनवरी की रात नौ बजे से 30 जनवरी की सुबह छह बजे तक बंद रखा जाएगा। एसपी यातायात जगदीश चंद्र ने बताया कि बुधवार रात वाहन दूसरे रास्ते से जाएंगे।
