गरमपानी।अल्मोड़ा-हल्द्वानी रोड पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बीच सड़क पर चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई. अचानक ट्रक में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक ट्रक जलकर खाक हो चुका था.
आज सुबह लगभग 4:15 बजे रामगाड पुल के पास रातीघाट मे भवाली की ओर आ रहे ट्रक मे आग लगने की सूचना प्राप्त होने तुरंत फायर सर्विस को सूचित करते हुए कोतवाली भवाली की चौकी खैरना व चौकी कैची से पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण मे लिया। फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई।
उक्त वाहन UK 01CA3535 आयशर कैंटर B6 जिसमें कबाड़ का गत्ता आदि लगा हुआ था। चालक जीवन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ऊंचाकोट बेतालघाट व कबाड़ी अमन पुत्र इरशाद व इरशाद पुत्र अब्दुल बैठे हुए थे जो पूर्णत सुरक्षित है। उनके द्वारा बताया गया कि वाहन के इंजन की वायर शॉर्ट हो जाने के कारण गाड़ी में आग पकड़ ली थी ।
उक्त ट्रक दौलाघट रानीखेत होते हुए हल्द्वानी की ओर आ रहा था दौलाघट से कबाड़ लादा गया था। वाहन स्वामी सुरेश सिंह भट्ट निवासी धोलाघाट अल्मोड़ा को सूचित किया गया।
पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर अन्य संभावित दुर्घटना होने से बचाया गया तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी मुख्य सड़क का यातायात सुचारु किया गया। उक्त वाहन लगभग 90% जल गया है ।
