अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर उपखनिज से लदा ट्रक तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गया। वाहन चालक के वाहन के एक हिस्से में दबने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक घंटे की घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला।
व्यापारी नेता ने उपचार के लिए चालक को अस्पताल पहुंचाया।अल्मोड़ा निवासी नवीन बिष्ट ट्रक यूके 01सीए 2016 में गुरुवार को उपखनिज सामग्री लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ।
नवीन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा बाजार के समीप पहुंचा ही था की विपरित दिशा से तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में चालक नवीन वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन ट्रक असंतुलित होकर हाइवे पर ही पलट गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक के चालक की तलाश शुरु की पर चालक ट्रक के एक हिस्से में दबकर अंदर ही फंस गया।
स्थानीय लोगों ने बगैर समय गवांए एसडीआरएफ छड़ा ईकाई को सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। निरीक्षक राजेश जोशी, एएसआई रवि रावत की अगुवाई में एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक के अंदर दबे चालक को बाहर निकालने का अभियान शुरु किया गया। वाहन चालक की चित्कार से आसपास के लोग सहम उठे।
एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन चालक को बाहर निकाला। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने निजी वाहन से घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सक चालक के उपचार में जुट गए। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।