देहरादून: उत्तराखंड में UKSSSC की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान सामने आए पेपर लीक के मामले ने सालों से सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे लाखों युवाओं को सकते में डाल दिया. वो युवा जो दिन रात बस यही सोच कर मेहनत कर रहे थे कि एक दिन जरूर उनकी मेहनत रंग लाएगी. उनके लिए रविवार को सामने आई ये खबर किसी सदमे से कम नहीं थी. वहीं इस पेपर लीक घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड में परीक्षा प्रणाली और भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement

पेपर लीक मामले में UKSSSC के अध्यक्ष का बयानआज उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा थी. सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के दौरान ही परीक्षा सेंटर से पेपर की फोटो खींचकर बाहर भेज दी गई थी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मार्तोलिया ने उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि सेंटर से बाहर आया पेपर, रविवार को आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का ही है, यह कंफर्म हो चुका है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस परीक्षा केंद्र से यह पेपर बाहर आया. फिलहाल जांच हरिद्वार जिले की ओर केंद्रित है और जैसे ही केंद्र की पुष्टि होगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.।

पेपर लीक मामले में राजनीतिक प्रतिक्रिया

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने इस घटना को एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है. प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह युवाओं के साथ धोखा है और ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement
Ad Ad Ad