( एक माह में रंग निकलना, समतलीकरण में कमी आदि अनेक मुद्दों पर हुई अनियमिताओं की जांच होनी चाहिए)

Advertisement

रेखा आर्या खेल मंत्रीउत्तराखंड सरकार को खेल मैदान में हुयी अनियमिताओं की जांच को ले कर ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड सरकार और आप लगातार खेलो के जो कार्य कर रहे है वो स्वागत योग्य है इसी क्रम में अल्मोड़ा के खेल मैदान के लिए भी 4.29 करोड़ का बजट आवंटित कर इसे विकसित करने हेतु दिया, लेकिन वर्तमान में हुए कार्य से ऐसा लगता है कि इस बजट का सदुपयोग नही हुआ है

, खेल मैदान में लगी घास, मैदान का हुआ समतलीकरण ये महसूस करा रहा है कि कही न कही इसमें भारी अनियमितता हुई है 23 जुलाई को उद्घाटन होने के बाद केवल एक महीने में इसकी दीवारों का रंग निकलने लगा है,

दर्शक दीर्घा निर्माण में भी गड़बड़ी दिख रही है , वही क्रिकेट के लिए बनी पिच भी अनियमितता का शिकार हुई है, और ऐसा लगता है कि पैसों की बंदरबाट हुई है जिससे स्थानीय खिलाड़ीयों व खेल प्रेमियों में भारी रोष है।

जाँच की मांग करने वालो में विनीत बिष्ट,भैरव गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, मुकेश लटवाल, पंकज बिष्ट, निखिलेश बिष्ट, चंदन लटवाल, रोहित साह, विजय चौहान, यश साह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad