बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार अल्मोड़ा नेराष्ट्र नीति प्रमुख विनोद तिवारी विनय किरोला और अजय जोशी से वार्ता की गई। बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और एक बहुत बड़े स्तर पर उन्हें व्यापक सफलता मिली थी जिसके बाद राष्ट्रीय मीडिया में भी उनके चर्चे और उनका प्रचार प्रसार हुआ था और टिहरी से एक दमदार दावेदार के तौर पर उन्हें स्वीकार किया गया था।

Advertisement

आज हुई वार्ता में मुख्य रूप से उत्तराखंड में युवा शक्ति को एक करने और उत्तराखंड के क्षेत्रीय मुद्दों को धार देने के लिए भविष्य की रणनीतियों को तय करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बॉबी पवार पहुंचे थे जिस बैठक में सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें।

राष्ट्र नीति अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि बॉबी पवार से उनकी वार्ता सफल रही और आने वाले भविष्य में इसका कई सुखात्मक और सकारात्मक परिणाम अवश्य ही देखने को मिलेंगे जो उत्तराखंड की दिशा को बदलने वाले होंगें।बैठक में उपस्थित विनय किरोला और अजय जोशी ने कदम से कदम मिलाकर उत्तराखंड के हित में कार्य करने की बात को बल दियाइस बैठक में बॉबी पवार के साथ उनके कई सहयोगी साथी भी आए थे जिनमें राम कंडवाल बिट्टू ,सुशील, शामिल थे अल्मोड़ा की तरफ से इस बैठक में पंकज दिनेश और राहुल शामिल थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement