( विवाह योग्य अग्रवाल युवक – युवतियों का निःशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित होगा, कार्यक्रम से पहले परिचय स्मारिका तैयार कर वितरित होगी)
Advertisement
अग्रबंधु सेवा समिति जोघपुर ने एक अनूठी पहल की है। विवाह योग्य अग्रवाल युवक – युवतियों का निःशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन २७ अप्रैल २०२५ आयोजित होगा। संस्था के अध्यक्ष जे ० पी० गर्ग ने फोल्डर जारी कर बताया विस्तृत जानकारी फोल्डर में दी जा रही है।कार्यक्रम से पहले परिचय स्मारिका तैयार कर वितरित होगी जिस हेतु सम्मलेन में भाग लेने वाले इच्छुक युवक युवतियों के माता-पिता अभिभावकों बीस मार्च तक बायोडाटा संस्था के कार्यालय में डाक से अथवा 9214091047 पर वर्ड्स एप कर सकते हैं। देखिए पत्रक

Advertisement


