( अग्नि कांड से पीड़ित की मदद को आगे आये, मकान जल कर राख)
Advertisement
जिला रैड क्रास सोसायटी अलमोडा़ की अनूठी पहल सामने आयी है, कुछ दिन पहले बिशन दत्त का मकान जल कर राख हो गया, जिसमें उनकी दुकान भी थी।
जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल के नेतृत्व में टीम बिशन दत्त के पास गयी तथा उनको डिनर सेट,कंबल आदि वितरित किये। मनोज सनवाल के पूर्व ग्राम प्रधान हरीश कंवल, मनोज भंडारी, डाक्टर जे सी दुर्गापाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
Advertisement


