
38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित योगासन की आर्टिस्टिक समूह योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखंड को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य से रोहित यादव, अजय वर्मा, हर्षित, शशांक शर्मा तथा प्रियांशु ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया तथा सोना जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के योगासन ग्रुप ने 111.82 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।111.51 अंकों के साथ हरियाणा राज्य दूसरे स्थान पर रहा तथा सिल्वर पदक अपने नाम किया । 109 अंकों के साथ महाराष्ट्र का योगासन समूह कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल हुआ।
Advertisement


Advertisement
