उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून द्वारा तथा दस दिवसीय हेरिटेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण का आयोजन मल्ला महल में कराया जा रहा है। आज प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी तथा अन्य अतिथियों द्वारा किया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि पर्यटन का विकास गाइड के बिना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गाइड ही पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी देता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को पूरी लगन एवं श्रद्धा से प्रशिक्षण पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी।

जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 दिवस का क्षेत्रीय भ्रमण भी इसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है। कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश बिष्ट, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान, भारतीय संस्कृति निधि से लोकेश औरी, प्रसिद्ध फोटोग्राफर थिरिश कपूर समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभु कृष्णा ने किया।

Advertisement