देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। वहीं देहरादून में 24 घंटे के भीतर अधिकतम पारा सात डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। आज दून में भी आंशिक बादलों के बीच बूंदाबांदी हो सकती है।

Advertisement

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश मिल सकती है। वहीं 3500 से 4000 मीटर ऊंचाई से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

दून में बुधवार को जहां सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं गुरुवार को मौसम बदल गया। दून में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चली।

Advertisement
Ad Ad Ad