( वीक एंड बनता जा रहा है सिरदर्द)
Advertisement

श्री कैंची धाम में वीक एंड में जाम का सिलसिला हावी हो गया है, यह रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, त्योहार के सीजन में पहाड़ के लोगों का आना जाना, साथ में सैलानियों की भीड़ का दबाब दिन पर दिन एक समस्या बन गया है ।
पर्यटन विकास के नाम स्थानीय लोगों की परेशानी का कोई सुध लेवा नहीं नजर आ रहा है, शासन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से भी प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही हैं।
घंटों के जाम चलते ट्रेन, बस आदि का छूटना भी परेशानी का सिलसिला हो गया है।बार बार जनता एक ठोस होमवर्क की मांग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर रही है, इंतजार है कब निदान मिलेगा।

Advertisement



