भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर सशक्त रूप से प्रदर्शित किया। इस बार भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। इस हमले में आतंकियों ने विशेष रूप से विवाहित पुरुषों को निशाना बनाया था।

Advertisement

क्यों रखा गया इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर?

ऑपरेशन के नाम सिंदूर रखने के पीछे आधिकारिक रूप से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, भारतीय सैन्य परंपरा में ऑपरेशनों के नाम सांस्कृतिक या प्रतीकात्मक महत्व रखते हैं।हिंदू परंपरा में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है, और यह नाम उन पत्नियों के सम्मान में चुना गया, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया। यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को सबक सिखाने का प्रयास था, बल्कि उन परिवारों के प्रति भारत की संवेदना और संकल्प को भी दर्शाता था

कहां-कहां हुई एयर स्ट्राइक?

1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर

2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके

3. सरजाल/तेहरा कलां

4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट

5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,

6. मरकज़ अब्बास, कोटली,

7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।

8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम

9. मरकज सैयदना बिलाल

कई आतंकी लॉन्च पैड हुए नष्टऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार PoK में कई आतंकी लॉन्च पैड्स को नष्ट किया। ये हमले अत्यंत सटीक और सुनियोजित थे, जिससे आतंकियों के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि नागरिक क्षेत्रों को कोई क्षति नहीं हुई। इस कार्रवाई ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad