गरमपानी– जाति, धर्म व गो माता के नाम पर मर मिटने का दम भरने वाले तो बहुत हैं। पर जब वहीं गो माता कहीं घायल पड़ी कराह रही होती हैं, तो उनके दर्द को महसूस करने वाले बिरले ही मिलते हैं। कुछ ऐसा ही मामला नैनीताल जिले के खैरना गरमपानी में देखने को मिला, जहां घायल गाय सप्ताह भर से तड़प रही थी, पर उसके इलाज व देखभाल के लिए कोई आगे नहीं आया।

वह तो भला हो गरमपानी के सदस्यों का, जो उसके इलाज को आगे आए।गरमपानी में एक गाय घायल व लाचार अवस्था में पिछले एक सप्ताह से कराह रही थी। लोग आते-जाते उसको देखते और मुंह फेर लेते थे।

उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था। गरमपानी के लोगों ने इसकी सूचना डॉक्टर तसलीम अहमद पशुधन प्रसार अधिकारी को दी डॉक्टर फौरन मौके पर पहुंचे और गाय का प्राथमिक उपचार किया।ग्राम प्रधान तन्नू पाठक ने बताया कि जब भी किसी पशु को चोट लग जाती है या वह कोई बीमारी से ग्रसित होता है डॉक्टर तस्लीम अहमद तुरंत उनका इलाज कर देते हैं।

इलाज के दौरान समाजसेवी ग्राम प्रधान तनु पाठक बजरंग दल अध्यक्ष संजय पांडे, गगन त्रिपाठी, योगेश त्रिपाठी, सेलू तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement