( मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने महिला के पेट से निकला पांच किलो का ट्यूमर, मरीज खतरे से बाहर)

Advertisement

4 सितंबर 2025 को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में एक 44वर्षीय महिला, फाइब्रॉएड रोगी का गर्भाशयोच्छेदन किया गया
। इस महिला के पेट में आठ इंच लम्बी, आठ इंच चौड़ी बड़ी गांठ थी। और योनि से रक्तस्राव का इतिहास है।, बागेश्वर जिले की रहने वाली इस महिला की
सर्जरी प्रोफेसर उषा रावत और डॉ श्वेता डॉ स्पंदना द्वारा की गई।प्रोफेसर उर्मिला पलारिया के मार्गदर्शन में डॉ आदित्य डॉ साइमा डॉ सुलभ द्वारा एनेस्थीसिया दिया गया। आप्रेशन के बाद रोगी को मेडिसिन आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया , महिला अब खतरे से बाहर है‌।
अल्मोड़ा में यह पहली बार जटिल आप्रेशन हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad