उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के सुधार परीक्षा के तहत गुरुवार को हाईस्कूल विज्ञान की उधार परीक्षा हुई 11 केंद्राे के लिए 593 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 574 ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

वहीं 19 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सायना की अगुवाई में गठित तीन सदस्य दल ने मिशन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया कोई भी परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया संस्थागत परीक्षार्थी के तौर पर 575 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 557 ने परीक्षा दी 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत परीक्षा के लिए 18 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 17 ने परीक्षा दी एक परीक्षार्थी गैरहाजिर रहा।

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सायना ने बताया कि जिले में बोर्ड की सुधार परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है

Advertisement