( विनोद तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रनीति संगठन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी रहा, कोई सुध लेवा नहीं।
आंदोलन की बार-बार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की गुहार )

Advertisement

आचार्य विनोद तिवारी एडवोकेट उच्च न्यायालय उत्तराखंड के नेतृत्व में राष्ट्र नीति संगठन के बैनर तले में गांधी पार्क अल्मोड़ा में आंदोलन ने 12 दिन भी अपना धरना जारी रखा।।

संगठन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने के लिए समय माना गया है और 1000 से अधिक लोगों का हस्ताक्षर सहित ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है ताकि उनकी मांगों को पूरा किया जाए। इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री को 1000 लोगों का हस्ताक्षर सोपा गया था और इस मामले में करने की मांग की गई थी।
3 सूत्र मांगो में उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने, ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण मैं कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी देने को लेकर है।आंदोलन के दौरान
नन्दन सिंह बिष्ट,दीपक आर्य, गोविंद प्रसाद,सुशील शाह, पुरन सिंह बोरा, देवेंद्र मेहता, वैभव पांडे समेत कई लोगों मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad