जंगल हमर देवो समान

Advertisement

इनको बचाओ धरि लियो ध्यान

,घर घर दिया-बत्ती जगाओ

आपण जंगल स्वयं बचाओ

उत्तराखण्ड के वनों को आग से बचाने के लिए द हंस फाउंडेशन द्वारा वृहद्व स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि रोकथाम एवं शमन परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 के शुरूआत से वनाग्नि रोकथाम हेतु जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

बता दे कि विगत वर्ष से उत्तराखण्ड में सर्दियों में भी वनाग्नि की घटनायें हो रही है, जिसे लेकर वन विभाग द्वारा हाल में ही अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पटिया से कोटयूरा गांंव होकर पाटिया गांव तक परियोजना के अन्तर्गत फाउंडेशन द्वारा वनाग्नि एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता मे कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पटिया , सरस्वती शिशु मंदिर विजयपुर पटिया के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा संदेश दिया कि वन हमारी बहुमूल्य संपदा है, इनका संरक्षण हमें करना चाहिए तथा वनाग्नि से होने वाले दुष्प्रभावों को भी बच्चों द्वारा अपने नारो के माध्यम से बताया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकगणो द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा सभी ने द हंस फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखण्ड के वनों को बचाने के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरूक होने तथा प्रयास करने की आवश्यक्ता है।

प्रोग्राम में वन विभाग के कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया और जंगल की आग, उसकी रोकथाम के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया ।कार्यक्रम में संस्था के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत , राजेंद्र भोज, दीपक ओली आदि मौजूद रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement