( पूर्व राष्ट्रपति ने अल्मोड़ा की संचालित गतिविधियों और पर्यटन गतिविधियों की सराहना की, ये योजनाएं पर्वतीय क्षेत्रों के विकास की रीढ़ है)

Advertisement

जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से रानीखेत में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भूतपूर्व राष्ट्रपति को दी।जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा जनपद में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास तथा अवसंरचना सुदृढ़ीकरण से संबंधित विभागीय गतिविधियों की प्रगति के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी ।पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद ने जनपद अल्मोड़ा में संचालित योजनाओं एवं पर्यटन गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि पर्वतीय जिलों के विकास के लिए बुनियादी अवसंरचना का सुदृढ़ीकरण अत्यंत आवश्यक है, जिसे उन्होंने विकास की रीढ़ बताया।जिलाधिकारी ने पूर्व राष्ट्रपति को जनपद की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य तथा सामाजिक विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad