इन दिनों ऑनलाइन एप में करोड़पति का खुमार पूरी दुनियां को चढ़ा है। खासकर भारत में ऑनलाइन एपो की बाढ़ सी आ गई है। लोग इसमें लाखों रूपये गंवा रहे है। करोड़पति बनने का लालच लगातार बढ़ते जा रहे है। खबर जोशीमठ से है। जहां ड्रीम इलेवन की लत एक युवक को अब सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी एक महिला का मोबाइल छीनकर भाग गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ड्रीम इलेवन में पैसा लगाने की लत लग गई थी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के नृसिंह मंदिर मार्ग पर सतेश्वरी देवी के हाथ से एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग गया था। जिस पर महिला के पति कमल सिंह ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। जिस पर एसपी रेखा यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट को आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को आरोपी को नगर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रेम सिंह 45 वर्ष हाल निवासी पंचवटी होटल जोशीमठ बताया। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हो गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दो साल से ड्रीम इलेवन में रुपये लगा रहा है। अब तक वह इसमें करीब दो लाख रुपये लगा चुका है। जिस पंचवटी होटल में वह नौकरी करता है। वेतन को भी वह ड्रीम इलेवन में लगा चुका है। अब उसके पास पैसे नहीं थे तो वह मोबाइल छीनकर भाग गया। इसे बेचकर वह ड्रीम इलेवन में पैसा लगाना चाहता था।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement