( आग बुझाने के सिलसिले में समाजिक कार्यकर्ता अनूप साह चोटिल हुए)

Advertisement

आज लाला बाजार स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें स्थानीय लोगों को द्वारा आज को कंट्रोल में कर लिया गया एवं इसमें अनूप साह चोटिल भी हो गए और उनके हाथ में 10 टांके लगे आग में काबू पाने वाले मै अमित साह मोनू मनोज सनवाल अर्जुन बिष्ट सी.पी.वर्मा अनूप साह मंटू पालनी गिरीश धवन हर्षवर्धन तिवारी अमन नाजोंन आशीष गुरुरानी जगत भट्ट आदि थे।

Advertisement
Ad